राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 8 मार्च, 2025 को प्रकाशित
Pages
▼
Saturday, March 8, 2025
डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी का अर्थ
इसे डिसरप्टिव इनोवेशन या परिवर्तनकारी नवाचार कहते हैं। जैसे सृजन के लिए संहार जरूरी है वैसे ही परिवर्तन के संदर्भ में इसके मायने सकारात्मक है। इनोवेशन, नयापन लाने के लिए पुराने को खत्म करता है। जैसे सीएफएल ने परंपरागत बल्ब को खत्म किया और एलईडी ने सीएफएल को। ‘डिसरप्टिव इनोवेशन’ शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल अमेरिकी शिक्षाविद क्लेटन क्रिस्टेनसेन ने 1995 में किया था। उनके इस विचार के आधार पर ‘इकोनॉमिस्ट’ ने उन्हें ‘अपने समय का सबसे प्रभावशाली मैनेजमेंट-विचारक’ बताया। विस्तार से इस अवधारणा का उल्लेख रिचर्ड एन फॉस्टर की किताब ‘इनोवेशन: द अटैकर्स एडवांटेज’ और जोसेफ शुम्पेटर की ‘कैपिटलिज्म, सोशलिज्म एंड डेमोक्रेसी’ में हुआ। सभी नवाचार विघटनकारी नहीं होते, भले ही वे क्रांतिकारी हों। बीसवीं सदी के शुरू में कार का आविष्कार क्रांतिकारी था, पर उसने घोड़ागाड़ी के परंपरागत परिवहन को तत्काल खत्म नहीं किया, क्योंकि मोटरगाड़ी महंगी थी। 1908 में फोर्ड के सस्ते मॉडल टी के आगमन के बाद घोड़ागाड़ी खत्म होने की प्रक्रिया शुरू हुई जो तकरीबन तीस साल तक चली। इसके मुकाबले मोबाइल फोन ने परंपरागत फोन को जल्दी खत्म किया। अब सुनाई पड़ रहा है कि मोबाइल फोन को खत्म करने वाली तकनीक आने वाली है।
No comments:
Post a Comment