अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
में तीन रंगों की गेंदों का इस्तेमाल होता है। टेस्ट मैचों में लाल, सीमित ओवरों के मैच
में सफेद और डे-नाइट टेस्ट मैचों में गुलाबी। शुरू में गेंद लाल होती थी। 1977 में, कैरी पैकर ने विश्व
सीरीज क्रिकेट की शुरुआत की, जिसमें रात में खेल फ्लड
लाइट्स में खेले गए। रात में लाल गेंद को देखना तकलीफदेह था, इसलिए सफ़ेद गेंदें
आईं। गुलाबी गेंद का इस्तेमाल डे-नाइट टेस्ट के लिए हुआ। टेस्ट मैचों की गेंदों के
तीन मुख्य निर्माता हैं: कूकाबुरा, ड्यूक्स और एसजी। भारत
में एसजी, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज में ड्यूक अन्य देशों
में कूकाबुरा। सीमित ओवरों के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैच, सफेद कूकाबुरा से खेले
जाते हैं। 1999 के विश्व कप में सफेद ड्यूक गेंदों का
इस्तेमाल हुआ, पर उस गेंद के अनियमित व्यवहार के कारण उसके बाद से सफेद कूकाबुरा
का ही इस्तेमाल होता है। एक दिवसीय क्रिकेट में, दो गेंदों से खेला
जाता है। हरेक छोर से एक। टेस्ट क्रिकेट में, जब गेंद 80 ओवर पुरानी हो जाती है, तो गेंदबाजी
करने वाली टीम के कप्तान के पास नई गेंद लेने का विकल्प होता है।राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 5 अक्तूबर, 2024 को प्रकाशित