Showing posts with label बाज. Show all posts
Showing posts with label बाज. Show all posts

Thursday, June 26, 2025

विमान, जो बाज की शक्ल का है


ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने वाले बी-2 स्पिरिट स्टैल्थ बॉम्बर का जन्म प्राकृतिक दुनिया के अध्ययन से हुआ है, जिसमें सबसे उल्लेखनीय है पेरेग्रीन फैल्कन। इसका अनोखा आकार शांत, तेज और ईंधन-कुशल उड़ान की अनुमति देता है, जो इसे इतिहास का सबसे महंगा विमान बनाता है। इस हफ्ते, बी-2 स्पिरिट के बारे में बहुत कुछ कहा गया- एक अमेरिकी स्टैल्थ बॉम्बर जो अमेरिकी धरती से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों तक 18 घंटे तक बिना रुके उड़ान भरता रहा, अपना पेलोड गिराने के बाद बिना उतरे वापस लौट आया।

बहुत कम लोग जानते हैं कि 2.1 अरब डॉलर के इस विमान का डिज़ाइन एक अपेक्षाकृत छोटे लेकिन असाधारण शिकारी पक्षी: पेरेग्रीन बाज़ से प्रेरित था। बाज़ का लैटिन नाम-फाल्को पेरेग्रीनस-फाल्को, जिसका अर्थ है “दरांती” जो उड़ान में इसके तीखे घुमावदार, फैले हुए पंखों का संकेत है, और पेरेग्रीन, जिसका अर्थ है “भटकने वाला”, जो इसके लगभग वैश्विक वितरण को दर्शाता है। पेरेग्रीन बाज़ पश्चिम एशिया का मूल निवासी है, और फ़ारस की खाड़ी क्षेत्र में, इसे शिकार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय पक्षी भी है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...