राजस्थान
पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 14 जून, 2025 को प्रकाशित
Saturday, June 14, 2025
‘डीप स्टेट’ किसे कहते हैं?
‘डीप स्टेट’ शब्द उस समूह या नेटवर्क की ओर इशारा
करता है, जो किसी सरकार के भीतर या बाहर से, बिना सार्वजनिक
जवाबदेही के, सरकार से ज्यादा ताकतवर नज़र आने लगता है। इस शब्द
का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दशक में तुर्की में हुआ। यह शब्द तुर्की भाषा के ‘डेरिन डेवलेट’ से ही लिया गया, जिसका अर्थ है गैर-निर्वाचित तत्व जो अनधिकृत रूप से लोकतांत्रिक सरकार पर
हावी होते हैं। तुर्की में इसका तात्पर्य फौजी, खुफिया एजेंसियों और नौकरशाही से
था, जो पर्दे के पीछे से सरकार को नियंत्रित करते थे। इक्कीसवीं
सदी में अमेरिका में भी इसका इस्तेमाल हुआ। डॉनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में
एफबीआई और सीआईए के खुफिया नेटवर्क के लिए इसका इस्तेमाल हुआ। आजकल पाकिस्तान में
सेना को ‘डीप स्टेट’ माना जाता है। इसमें नौकरशाह, खुफिया एजेंसियाँ, फौजी अधिकारी, जज, राजनेता, कॉरपोरेट अधिकारी यहाँ तक कि अपराधी माफिया तक शामिल हो सकते
हैं। यानी ऐसे लोग जो अन्य कारणों से महत्वपूर्ण होते हैं, पर औपचारिक रूप से जनता
द्वारा चुने नहीं जाते। यह दिखाई पड़ने वाली ताकत नहीं होती, फिर भी कुछ लोग इसे
वास्तविक और संगठित मानते हैं, जबकि कुछ इसे अतिशयोक्तिपूर्ण
या काल्पनिक विचार मानते हैं।
Labels:
डीप स्टेट,
नॉलेज कॉर्नर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment