Sunday, November 10, 2024

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी), अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का द्विवार्षिक टूर्नामेंट है। इस प्रकार अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से हरेक के लिए एक-एक विश्व चैंपियनशिप हो गई है। शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019 एशेज श्रृंखला के साथ शुरू हुई और जून 2021 में फाइनल में भारत को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी उठाई। दूसरी चैंपियनशिप 4 अगस्त 2021 को पटौदी ट्रॉफी श्रृंखला के साथ शुरू हुई और जून 2023 में हुए फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी। तीसरी चैंपियनशिप 16 जून 2023 को एशेज श्रृंखला के साथ शुरू हुई और 2025 की गर्मियों में इंग्लैंड में इसका फाइनल होगा। इस चैंपियनशिप का विचार 1996 में वेस्टइंडीज तत्कालीन मैनेजर क्लाइव लॉयड ने रखा था। 2009 में आईसीसी ने प्रस्तावित चैंपियनशिप को लेकर एमसीसी से चर्चा की। न्यूज़ीलैंड के मार्टिन क्रो इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रस्तावकों में से एक थे। जुलाई 2010 में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लॉर्गट ने टेस्ट क्रिकेट में घटती दिलचस्पी को दूर करने के लिए चार सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले देशों के चतुर्भुज टूर्नामेंट का सुझाव दिया। ऐसा पहला टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स में 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जगह लेने के लिए हुआ।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 9 नवंबर, 2024 को प्रकाशित

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...