राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 22 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
Saturday, February 22, 2025
अमेरिकी-स्मारक माउंट रशमोर
आपने अमेरिका के एक पहाड़ की तस्वीर देखी होगी, जिसमें कुछ लोगों के चेहरे बने हैं। दुनिया में राष्ट्रीय नेताओं की याद में बना यह अनोखा स्मारक है। इस पहाड़ को माउंट रशमोर कहते हैं। इस पर अमेरिका के चार पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज वॉशिंगटन, टॉमस जैफ़रसन, थियोडोर रूज़वेल्ट और अब्राहम लिंकन के चेहरे बनाए गए हैं। साठ फ़ुट लंबे ये चेहरे 5,725 फ़ुट की ऊँचाई पर बने हैं और काफी दूर से दिखाई देते हैं।1923 में इतिहासकार डोने रॉबिनसन के दिमाग में साउथ डकोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माउंट रशमोर का विचार आया था। देश के 30वें राष्ट्रपति (1923-1929) केल्विन कूलिज का आग्रह था कि पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के साथ, दोनों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। मूर्तिकार गुट्ज़ॉन बोर्गलम और 400 कर्मियों ने यह काम 1927 में शुरू करके 1941 में पूरा किया। यह काम पूरा हो ही रहा था कि मार्च 1941 में बोर्गलम का निधन हो गया। तब उनके बेटे लिंकन बोर्गलम ने इस काम को पूरा किया। मूलतः इसमें कमर तक की प्रतिमाएँ बनाने की योजना थी, पर अपर्याप्त धन के कारण इसे इतना ही बनाया जा सका।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment