Showing posts with label चिकित्सा. Show all posts
Showing posts with label चिकित्सा. Show all posts

Wednesday, April 6, 2011

स्टेम सेल क्या है



स्टेम सेल क्या है? इसका चिकित्सा विज्ञान में क्या इस्तेमाल है?

स्टेम सेल बहुकोशिकीय जीवों के शरीर की कोशिकाएं या सेल हैं। इनकी खासियत होती है माइटोटिक सेल डिवीजन के तहत इनका खुद बढ़ना। शरीर के भीतर अपने अंगों की मरम्मत करने की प्रणाली है। ज़रूरी होने पर उससे शरीर के भीतर ही क्षतिग्रस्त अंग को उगाने की क्षमता भी होती है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने नाभि-रज्जु (अम्ब्लिकल कॉर्ड) और अस्थ-मज्जा (बोन मैरो) से खून की कोशिका लेकर उसका कल्चर करके शरीर में प्रवेस कराकर भीतरी अंगों को विकसित करने में सफलता पाई है। ऐसा सम्भव है कि मनुष्य के शरीर का कोई अंग काम करना बंद कर दे तो शरीर स्वयं उस अंग को या तो सुधार दे या नया अंग विकसित कर दे। साठ के दशक में टोरंटो विश्वविद्यालय के अर्नेस्ट ए मैक्यलॉक और जेम्स ई टिल ने इस सिलसिले में बुनियादी अनुसंधान किया था। इस अनुसंधान से चिकित्सा जगत में क्रांति आ गई है। यह इलाज अभी प्रयोग के स्तर पर है और अनेक देशों में इसकी अनुमति नहीं है।  


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...