Showing posts with label फीफा. Show all posts
Showing posts with label फीफा. Show all posts

Thursday, December 22, 2022

भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई?

भारत में स्पीड पोस्ट सेवा 1 अगस्त1986 को शुरू की गई थी. इस सेवा के अंतर्गत पत्रोंदस्तावेजों और पार्सलों की डिलीवरी एक निश्‍चित अवधि के भीतर  की जाती है। यह सेवा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी 97 देशों में उपलब्ध है। इंटरनेट आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सर्विस स्‍पीड नेट 3 जनवरी2002 को शुरू की गई। 

फीफा रैंकिंग क्या है?

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन का संक्षेप नाम है फीफा। यह संगठन अपने सदस्य देशों की टीमों के प्रदर्शन के आधार पर हर महीने उनके पॉइंट्स घोषित करता है ये पॉइंट टीम के पिछले चार साल के प्रदर्शन के आधार पर होते हैं। इस रैंकिंग की शुरुआत सन 1992 में हुई थी। जबसे रैंकिंग की शुरुआत हुई है दुनिया की पहली आठ-नौ टीमें आमतौर पर अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राज़ील, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, इंग्लैंड और स्पेन रहती हैं। इनके क्रम में फर्क पड़ता है। इस साल 25 अगस्त को घोषित रैंकिंग में 1837.56 अंक के साथ ब्राजील एक पर और 1821.92 अंक के साथ बेल्जियम दूसरे नम्बर पर है। भारत की टीम के पास 1198.65 अंक हैं, जिनके आधार पर उसका रैंक 104 है। यह पुरुषों की रैंक है। महिलाओं की रैंक में नंबर एक टीम अमेरिका की है, जिसके 2111.47 अंक हैं। भारत की महिलाओं की रैंक 1425.51 अंक के साथ 58वीं है। 

(6 अक्तूबर, 2022 की रैंक के अनुसार पुरुषों में 1841.3 अंक के साथ ब्राजील नंबर एक पर और 1192.09 अंक के साथ भारत का रैंक 106 है। महिलाओं की रैंक में नंबर एक टीम अमेरिका की है, जिसके 2078.50 अंक हैं। भारत की महिलाओं की रैंक 1405.79 अंक के साथ 61वीं है।

डकार क्यों आती है?

डकार को अंग्रेजी में बर्पिंग, बेल्चिंग और इरक्टेशन वगैरह कहते हैं। यह मूलतः पेट के पाचन मार्ग से गैस या हवा का मुँह के रास्ते बाहर निकलना है। कंठ के पास मार्ग सँकरा होता है और यदि गैस ज्यादा हो तो एक आवाज निकलती है वही डकार है। प्रायः हम भोजन करते वक्त हवा या गैस बनाने वाली वस्तुओं का सेवन करते हैं, जिसके कारण अतिरिक्त हवा बाहर निकलती है। ऐसा कार्बोनेटेड पेय, सॉफ्ट ड्रिंक, बीयर और शैम्पेन वगैरह पीने के बाद भी होता है। पेय से निकली कार्बन डाई ऑक्साइड डकार के रूप में बाहर आती है। पेट में अल्सर या भोजन की एलर्जी होने पर खट्टी डकारें भी आती हैं। नवजात शिशुओं को दूध पिलाने के बाद उनके पेट में हवा जमा हो जाती है, उसे थपकी देकर निकाला जाता है। केवल मनुष्यों को ही नहीं जानवरों को भी डकार आती हैं।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर पर 24 सितंबर, 2022 को प्रकाशित

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...