Showing posts with label डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी. Show all posts
Showing posts with label डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी. Show all posts

Saturday, March 8, 2025

डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी का अर्थ

इसे डिसरप्टिव इनोवेशन या परिवर्तनकारी नवाचार कहते हैं। जैसे सृजन के लिए संहार जरूरी है वैसे ही परिवर्तन के संदर्भ में इसके मायने सकारात्मक है। इनोवेशन, नयापन लाने के लिए पुराने को खत्म करता है। जैसे सीएफएल ने परंपरागत बल्ब को खत्म किया और एलईडी ने सीएफएल को। ‘डिसरप्टिव इनोवेशन’ शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल अमेरिकी शिक्षाविद क्लेटन क्रिस्टेनसेन ने 1995 में किया था। उनके इस विचार के आधार पर ‘इकोनॉमिस्ट’ ने उन्हें ‘अपने समय का सबसे प्रभावशाली मैनेजमेंट-विचारक’ बताया। विस्तार से इस अवधारणा का उल्लेख रिचर्ड एन फॉस्टर की किताब ‘इनोवेशन: द अटैकर्स एडवांटेज’ और जोसेफ शुम्पेटर  की ‘कैपिटलिज्म, सोशलिज्म एंड डेमोक्रेसी’ में हुआ। सभी नवाचार विघटनकारी नहीं होते, भले ही वे क्रांतिकारी हों। बीसवीं सदी के शुरू में कार का आविष्कार क्रांतिकारी था, पर उसने घोड़ागाड़ी के परंपरागत परिवहन को तत्काल खत्म नहीं किया, क्योंकि मोटरगाड़ी महंगी थी। 1908 में फोर्ड के सस्ते मॉडल टी के आगमन के बाद घोड़ागाड़ी खत्म होने की प्रक्रिया शुरू हुई जो तकरीबन तीस साल तक चली। इसके मुकाबले मोबाइल फोन ने परंपरागत फोन को जल्दी खत्म किया। अब सुनाई पड़ रहा है कि मोबाइल फोन को खत्म करने वाली तकनीक आने वाली है। 

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 8 मार्च, 2025 को प्रकाशित




Thursday, August 3, 2023

डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी

अंग्रेजी के डिसरप्टिव शब्द के हिन्दी में ज्यादातर अर्थ नकारात्मक हैं। मसलन बाधाकारी, हानिकारक, विध्वंसकारी वगैरह। जैसे सृजन के लिए संहार जरूरी है वैसे ही आधुनिक तकनीक के संदर्भ में इसके मायने सकारात्मक है। इनोवेशन या नवोन्मेष वह है जो नयापन लाने के लिए पुराने को खत्म करता है। जैसे सीएफएल ने परम्परागत बल्ब के चलन को खत्म किया और अब एलईडी सीएफएल को खत्म कर रहा है। मोबाइल फोन ने कैमरा,  वॉयस रिकॉर्डर समेत तमाम तकनीकों को लगभग खत्म कर दिया। इस  शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल लेखक क्लेटन एम क्रिस्टेनसेन (clayton m. christensen) ने 1995 में किया, जो हारवर्ड बिजनेस स्कूल में प्राध्यापक  भी रहे। सारे इनोवेशन डिसरप्टिव नहीं होते। मसलन बीसवीं सदी के शुरू में कार का आविष्कार क्रांतिकारी तो था, पर उसने घोड़ागाड़ी के परम्परागत परिवहन को तत्काल खत्म नहीं किया, क्योंकि मोटरगाड़ी महंगी थी। सन 1908 में फोर्ड के सस्ते मॉडल टी के आगमन के बाद ही घोड़ागाड़ी खत्म होने की प्रक्रिया शुरू हुई जो तकरीबन तीस साल तक चली। इसके मुकाबले मोबाइल फोन ने परम्परागत फोन को जल्दी खत्म किया।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...