अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में के निर्वाचक मंडल में राज्यों के अलग-अलग वोट हैं। एक राज्य में जिस प्रत्याशी को बहुमत मिलता है, तब राज्य के सभी वोट उसके खाते में जोड़ लिए जाते हैं। नीचे दिए गए वोटों का योग 538 हैं। किसी प्रत्याशी को जीतने के लिए कम से कम 270 वोटों की आवश्यकता होती है।
इस इनफोग्राफिक में प्रत्येक राज्य (कोलंबिया जिले सहित) के अधिकतम से लेकर न्यूनतम तक इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की सूची है।