Sunday, March 4, 2012

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या होते हैं?


ओपन सोर्स सोफ्टवेयर क्या होते हैं? उनका क्या उपयोग है?
कमल प्रकाश, बीकानेर 




हिन्दी में वीडियो

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का सीधा अर्थ है ऐसा सॉफ्टवेयर जो अपने सोर्स कोड के साथ उपलब्ध है। प्रायः सोर्स कोड कॉपीराइट से बँधा होता है। इस कारण उपभोक्ता उसमें बदलाव और अपनी ज़रूरत के अनुसार कतर-ब्यौंत नहीं कर सकता। इसके पीछे धारणा है कि दुनिया का ज्ञान सबको निःशुलक उपलब्ध हो। इसके अनेक अर्थ हैं। पर सबसे मोटा अर्थ है ऐसा सॉफ्टवेयर डिसे कॉपी किया जा सके और बदला भी जा सके।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन सी आर ) का क्या मतलब है? राजस्थान का अलवर जिला दिल्ली से बाहर होने पर भी एन सी आर में कैसे आता है?
कैलाश पालीवाल, कानोड़

नेशनल कैपीटल रीजन यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र। देश की राजधानी के आसपास का यह क्षेत्र हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फैला है। इसका उद्देश्य है राष्ट्रीय राजधानी के चारों ओर का शहरी विकास। एनसीआर में स्थित सारा क्षेत्र दिल्ली में नहीं माना जाता। हर प्रदेश में ऐसे इलाके हैं जो एनसीआर में हैं, पर वे अपने राज्य का हिस्सा हैं। अलवर ही नहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा या हरियाणा के फरीदाबाद और गुड़गाँव दिल्ली से बाहर होते हुए भी एनसीआर में हैं। दिल्ली का अपना सीमा क्षेत्र अलग है जिसे नेशनल कैपीटल टेरीटरी कहते हैं। इसके बाहर है एनसीआर। एनसीआर को सन 1962 में औपचारिक रूप से नोटीफाई किया गया था।

 पासपोर्ट बनवाने के लिए पोलिस वेरीफीकेशन क्यों जरूरी होती है?
शिल्पी बंसल, जयपुर
पासपोर्ट व्यक्ति की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वह सही व्यक्ति को मिले और उसका दुरुपयोग न हो इसके लिए पुलिस वैरी फिकेशन की ज़रूरत होती है।

राजस्थान पत्रिका के कॉलम नॉलेज कॉर्नर में प्रकाशित

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...