Monday, July 31, 2023

बैडमिंटन सुपर सीरीज क्या है?

बैडमिंटन सुपर सीरीज़ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की श्रृंखला है, जिसका स्वरूप अब काफी बदल गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) की इस प्रतियोगिता की घोषणा 14 दिसंबर, 2006 को हुई थी और 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी। 2011 के बाद से इसमें कई स्तर की प्रतियोगिताएं होने लगी हैं। इनके अलग-अलग स्तर कर दिए गए हैं। प्रीमियर प्रतियोगिताओं में ज्यादा रैंकिंग पॉइंट और ज्यादा बड़ी धनराशि पुरस्कार में मिलती है।

अब हरेक चार साल में बीडब्लूएफ कौंसिल बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर आयोजित करने वालों देशों की समीक्षा करती है। मार्च 2018 में बीडब्लूएफ ने 2018 से 2021 के लिए नए वर्ल्ड टुअर और नए मेजबानों की घोषणा की थी। अब बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर फाइनल्स में एक सीज़न में चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और ग्यारह सुपर 300 प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमें सबसे ऊँचा स्तर सुपर 1000 का होता है। इनके अलावा सुपर 100 प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिनका हर साल निर्णय होता है। इनके अंक भी रैंकिंग में जोड़े जाते हैं। इन प्रतियोगिताओं में शामिल व्यक्तिगत या युगल प्रतियोगियों में से टॉप आठ को उन्हें प्राप्त अंकों के आधार पर वर्ष के अंत में होने वाले बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर फाइनल्स में खेलने का मौका मिलता है।

2023-26 के साइकिल के लिए चार हाई प्रोफाइल प्रतियोगिताओं को चुना गया है। ये हैं मलेशिया ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन, चीन ओपन और इंडोनेशिया ओपन। मलेशिया ओपन को इस साल से ही सुपर 1000 के स्टेटस पर अपग्रेड किया गया है। इंडिया ओपन का स्टेटस इस साल से सुपर 750 का हो गया है, जो पिछले साल तक सुपर 500 था। भारत की सैयद मोदी प्रतियोगिता सुपर 300, हैदराबाद तथा ओडिशा ओपन सुपर 100 में आती हैं।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 29 जुलाई, 2023 को प्रकाशित

Saturday, July 15, 2023

बनाना रिपब्लिक किसे कहते हैं?

राजनीति शास्त्र में बनाना रिपब्लिक शब्द लैटिन अमेरिका के उन देशों के लिए इस्तेमाल में लाया गया, जो राजनीतिक रूप से काफी अस्थिर थे। उन्हें बनाना रिपब्लिक इसलिए कहा गया, क्योंकि उनकी अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः केले या प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर थी। इन देशों में गरीब-कमजोर मजदूर रहते हैं और सत्ता पर अल्पसंख्यक व्यापारियों, नौकरशाहों, राजनेताओं और फौजी अफसरों का नियंत्रण होता है। बनाना रिपब्लिक शब्दावली का प्रयोग प्रसिद्ध अमेरिकी कथाकार ओ’ हेनरी (O Henry) ने किया था। ओ’ हेनरी ने इसका इस्तेमाल उस विशेष स्थिति के लिए किया था जहाँ कुछ अमेरिकी कारोबारियों ने  कैरीबियन द्वीपों, मध्य अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका में अपनी चतुराई से भारी मात्रा में केला उत्पादक क्षेत्रों पर अपना एकाधिकार कर लिया। स्थानीय मजदूरों को कौड़ियों के भाव पर काम करवा कर केलों के उत्पादन को अमेरिका में भेजकर भारी लाभ उठाया।

पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब हुआ?

पहला आधिकारिक क्रिकेट टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 45 रन से जीती’ टेस्ट मैचों के सौ साल पूरे होने पर 12 से 17 मार्च 1977 को मेलबर्न में दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रन से हराया।

नीम कड़वा क्यों होता है?

नीम के तीन कड़वे तत्वों को वैज्ञानिकों ने अलग किया है, जिन्हें निम्बिन, निम्बिडिन और निम्बिनिन नाम दिए हैं। सबसे पहले 1942 में भारतीय वैज्ञानिक सलीमुज़्ज़मा सिद्दीकी ने यह काम किया। वे बाद में पाकिस्तान चले गए थे। यह कड़वा तत्व ही एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल होता है और कई तरह के ज़हरों को ठीक करने का काम करता है।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 15 जुलाई, 2023 को प्रकाशित


 

 

Sunday, July 2, 2023

डकार क्या होती है और ये क्यों आती है?

डकार को अंग्रेजी में बर्पिंग, बेल्चिंग और इरक्टेशन (Eruction) वगैरह कहते हैं। यह मूलतः पेट के पाचन मार्ग से गैस या हवा का मुँह के रास्ते बाहर निकलना है। कंठ के पास मार्ग सँकरा होता है और यदि गैस ज्यादा हो तो एक आवाज निकलती है वही डकार है। प्रायः हम भोजन करते वक्त हवा या गैस बनाने वाली वस्तुओं का सेवन करते हैं, जिसके कारण अतिरिक्त हवा बाहर निकलती है। ऐसा कार्बोनेटेड पेय, सॉफ्ट ड्रिंक, बीयर और शैम्पेन वगैरह पीने के बाद भी होता है। पेय से निकली कार्बन डाई ऑक्साइड डकार के रूप में बाहर आती है। पेट में अल्सर या भोजन की एलर्जी होने पर खट्टी डकारें भी आती हैं। नवजात शिशुओं को दूध पिलाने के बाद उनके पेट में हवा जमा हो जाती है, उसे थपकी देकर निकाला जाता है। मनुष्यों को ही नहीं जानवरों को भी डकार आती हैं।

डैबिट और क्रेडिट कार्ड का अंतर

डैबिट कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है, जो आपकी ही रकम है जब आप कहीं सामान खरीदते वक्त इसके मार्फत भुगतान करते हैं तो धनराशि आपके खाते से जाती है। इसके अलावा धारक एटीएम से निर्धारित राशि तक निकाल भी सकता है’ क्रेडिट कार्ड, ऋण-सुविधा है। जिस संस्था का कार्ड है वह ग्राहक को तयशुदा धनराशि तक की खरीदारी करने या कैश निकालने की अनुमति देती है। यह राशि बाद में जरूरी ब्याज सहित वापस ले ली जाती है। 

एचडी क्या होता है?

एचडी यानी हाई डेफिनीशन आमतौर पर तस्वीर के संदर्भ में प्रयुक्त होता है। कम्प्यूटर में वही तस्वीर ज्यादा स्पष्ट होती है जिसके एक फ्रेम का रिज़ॉल्यूशन यानी मैगापिक्सेल जितने ज्यादा हों, चित्र उतना ही स्पष्ट होता है। चित्र की यही बात वीडियो और टीवी पर लागू होती है।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 1 जुलाई 2023 को प्रकाशित

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...