राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 16 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
Tuesday, November 19, 2024
एक ओवर में कितनी गेंद?
क्रिकेट के ज्ञात इतिहास में इंग्लैंड में 1888 तक चार गेंदों का एक ओवर होता था, पर 1979-80 तक विभिन्न देशों में चार, पाँच और आठ गेंदों के ओवर भी होते थे। नवीनतम नियमों (1980 कोड) से पहले, नियम 17.1 में एक ओवर में गेंदों की संख्या को साफ लिखा नहीं गया था। ऐसे में देशों ने ओवर को अलग-अलग परिभाषित किया। इंग्लैंड में 1880 से 1888 तक 4, 1889 से 1899 तक 5, 1900 से 1938 तक 6, 1939 से 1945 तक 8 और 1946 से अब 6 गेंदों का ओवर होता है। ऑस्ट्रेलिया में 1876 से 1888 तक 4, 1891 से 1920 तक 6, 1924-25 में 8, 1928 से 1933 तक 6, 1936 से 1979 तक 8 और उसके बाद से अब 6 गेंदों का ओवर होता है। ऐसा कुछ और देशों में भी हुआ, पर भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और आयरलैंड में टेस्ट मैच छह गेंदों के ओवर के साथ ही खेले गए। 1980 के कोड 17.1 में लिखा गया, ‘6 गेंदों के ओवर में बारी-बारी से प्रत्येक छोर से गेंद को फेंका जाएगा।’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment