ये शब्द आमतौर पर जेट विमानों या मिसाइलों के लिए प्रयुक्त होते हैं। ‘सोनिक’ का मतलब है ध्वनि। सुपरसोनिक का अर्थ है ध्वनि से तेज़। जब कोई वस्तु ध्वनि की गति से ज्यादा तेज चलती है, तब उसे ‘मैक’ कहते हैं। हाइपरसोनिक का मतलब है ध्वनि से पाँच गुना (मैक 5) या उससे भी तेज गति। सभी हाइपरसोनिक गति सुपरसोनिक हैं, लेकिन सभी सुपरसोनिक, हाइपरसोनिक नहीं हैं। हाइपरसोनिक गति के साथ उच्च तापमान और अन्य जटिल भौतिकी प्रभाव होते हैं। पहले जेट इंजन के सिद्धांत को समझें। जेट शक्ति का विचार ईसा से करीब 150 वर्ष पहले पूर्व के एओलिपाइल के आविष्कार से सिद्ध हो चुका था, जिसमें दो नोजल के माध्यम से एक गोलाकार पात्र में मौजूद भाप की शक्ति का उपयोग किया जाता था। इससे गोला अपनी धुरी पर तेज़ी से घूमता था। इस सिद्धांत के बावज़ूद इसका उपयोग यांत्रिक शक्ति के लिए नहीं हुआ। बीसवीं सदी के शुरू में इस दिशा में काम हुआ और ब्रिटिश इंजीनियर सर फ्रैंक ह्विटल ने 1930 में अपने टर्बोजेट डिज़ाइन का पेटेंट कराया। आज जेट के अलावा रैमजेट और स्क्रैमजेट इंजन भी बन चुके हैं, जो हाइपरसोनिक गति प्रदान करते हैं।
राजस्थान
पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 15 नवंबर 2025 को प्रकाशित

No comments:
Post a Comment