Monday, July 31, 2023

बैडमिंटन सुपर सीरीज क्या है?

बैडमिंटन सुपर सीरीज़ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की श्रृंखला है, जिसका स्वरूप अब काफी बदल गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) की इस प्रतियोगिता की घोषणा 14 दिसंबर, 2006 को हुई थी और 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी। 2011 के बाद से इसमें कई स्तर की प्रतियोगिताएं होने लगी हैं। इनके अलग-अलग स्तर कर दिए गए हैं। प्रीमियर प्रतियोगिताओं में ज्यादा रैंकिंग पॉइंट और ज्यादा बड़ी धनराशि पुरस्कार में मिलती है।

अब हरेक चार साल में बीडब्लूएफ कौंसिल बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर आयोजित करने वालों देशों की समीक्षा करती है। मार्च 2018 में बीडब्लूएफ ने 2018 से 2021 के लिए नए वर्ल्ड टुअर और नए मेजबानों की घोषणा की थी। अब बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर फाइनल्स में एक सीज़न में चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और ग्यारह सुपर 300 प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमें सबसे ऊँचा स्तर सुपर 1000 का होता है। इनके अलावा सुपर 100 प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिनका हर साल निर्णय होता है। इनके अंक भी रैंकिंग में जोड़े जाते हैं। इन प्रतियोगिताओं में शामिल व्यक्तिगत या युगल प्रतियोगियों में से टॉप आठ को उन्हें प्राप्त अंकों के आधार पर वर्ष के अंत में होने वाले बीडब्लूएफ वर्ल्ड टुअर फाइनल्स में खेलने का मौका मिलता है।

2023-26 के साइकिल के लिए चार हाई प्रोफाइल प्रतियोगिताओं को चुना गया है। ये हैं मलेशिया ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन, चीन ओपन और इंडोनेशिया ओपन। मलेशिया ओपन को इस साल से ही सुपर 1000 के स्टेटस पर अपग्रेड किया गया है। इंडिया ओपन का स्टेटस इस साल से सुपर 750 का हो गया है, जो पिछले साल तक सुपर 500 था। भारत की सैयद मोदी प्रतियोगिता सुपर 300, हैदराबाद तथा ओडिशा ओपन सुपर 100 में आती हैं।

राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में 29 जुलाई, 2023 को प्रकाशित

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...