Sunday, January 28, 2018

उच्चायोग और दूतावास में अंतर?

सामान्यतः दो देश एक-दूसरे के यहाँ अपने प्रतिनिधि को राजनयिक सम्पर्क के लिए राजदूत नियुक्त करते हैं। राजदूत और उच्चायुक्त वस्तुतः एक ही हैं। राष्ट्रमंडल देशों के आपसी प्रतिनिधियों के लिए एम्बैसी की जगह हाई कमीशन शब्द का इस्तेमाल होता है। यानी गैर-राष्ट्रमंडल देश या वहाँ के प्रतिनिधि में राजदूत होते हैं और राष्ट्रमंडल देश में उच्चायुक्त। 
आसियान देश क्या हैं?
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस) को संक्षेप में आसियान कहते हैं। यह दस दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का समूह है, जिसका लक्ष्य आपसी आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करना है। इन देशों के शासनाध्यक्ष इस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है। आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी। इसके संस्थापक सदस्य थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर थे। ब्रूनेई इसमें 1984 में शामिल हुआ और 1995 में वियतनाम। इनके बाद 1997 में लाओस और म्यांमार इसके सदस्य बने। कंबोडिया 1999 में इसका सदस्य बना। 1976 में आसियान की पहली बैठक में बंधुत्व और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।
सन 1994 में आसियान ने एशियाई क्षेत्रीय फोरम (एशियन रीजनल फोरम) (एआरएफ) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना था। अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और उत्तरी कोरिया सहित एआरएफ के 23 सदस्य हैं। भारत, 1992 में आसियान का क्षेत्रीय संवाद भागीदार और 1996 में पूर्ण संवाद भागीदार बना। देश की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में आसियान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अपने प्रभाव और आर्थिक सहयोग के कारण आसियान दुनिया के सफलतम समूहों में से एक माना जाता है। सन 2015 में इस संगठन से जुड़े देशों की सकल अर्थ-व्यवस्था 2।8 ट्रिलियन डॉलर की थी। यूरोपीय संघ की तर्ज पर आसियान को भी एकीकृत अर्थ-व्यवस्था की शक्ल देने के प्रयास हो रहे हैं। 18-20 नवंबर, 2015 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में हुए इसके 27वें शिखर सम्मेलन में इन देशों ने आसियान एकीकृत आर्थिक समुदाय बनाने का फैसला किया था। 31 दिसंबर, 2015 को यह आसियान (एकीकृत) आर्थिक समुदाय अस्तित्व में आ गया। इन दिनों ब्रूनेई के लिम जॉक होई इसके सेक्रेटरी जनरल हैं। आसियान की सर्वोच्च संस्था में राज्यों के प्रमुख होते हैं। इसका 31वाँ शिखर सम्मेलन 10-14 नवम्बर को फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ। 32वाँ शखर सम्मेलन इस साल अप्रेल में सिंगापुर में होगा।
रायसीना डायलॉग क्या है?
रायसीना डॉयलॉग नई दिल्ली में आयोजित एक सालाना सम्मेलन है, जिसमें वैश्विक प्रश्नों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखते हैं। भारत के थिकटैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और विदेश मंत्रालय के सहयोग से इस संवाद को सिंगापुर के शांग्री-ला डायलॉग के तर्ज पर आयोजित करने की कोशिश है। यह संवाद 2016 से चल रहा है और तीसरा संवाद 16 से 18 जनवरी 2018 को आयोजित हुआ था, जिसका उद्घाटन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया। दिल्ली की रायसीना पहाड़ी के नाम पर इसका नामकरण किया गया है।

Thursday, January 25, 2018

आसियान देश क्या हैं?

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस) को संक्षेप में आसियान कहते हैं. यह दस दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का समूह है, जिसका लक्ष्य आपसी आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करना है. इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है. आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी. इसके संस्थापक सदस्य थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर थे. ब्रूनेई इसमें 1984 में शामिल हुआ और 1995 में वियतनाम। इनके बाद 1997 में लाओस और म्यांमार इसके सदस्य बने. कंबोडिया 1999 में इसका सदस्य बना. 1976 में आसियान की पहली बैठक में बंधुत्व और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए. सन 1994 में आसियान ने एशियाई क्षेत्रीय फोरम (एशियन रीजनल फोरम) (एआरएफ) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना था. अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और उत्तरी कोरिया सहित एआरएफ के 23 सदस्य हैं. भारत, 1992 में आसियान का क्षेत्रीय संवाद भागीदार और 1996 में पूर्ण संवाद भागीदार बना. देश की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में आसियान की महत्वपूर्ण भूमिका है.

अपने प्रभाव और आर्थिक सहयोग के कारण आसियान दुनिया के सफलतम समूहों में से एक माना जाता है. सन 2015 में इस संगठन से जुड़े देशों की सकल अर्थ-व्यवस्था 2.8 ट्रिलियन डॉलर की थी. यूरोपीय संघ की तर्ज पर आसियान को भी एकीकृत अर्थ-व्यवस्था की शक्ल देने के प्रयास हो रहे हैं. 18-20 नवंबर, 2015 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में हुए इसके 27वें शिखर सम्मेलन में इन देशों ने आसियान एकीकृत आर्थिक समुदाय बनाने का फैसला किया था. 31 दिसंबर, 2015 को यह ‘आसियान (एकीकृत) आर्थिक समुदाय’ अस्तित्व में आ गया. इन दिनों ब्रूनेई के लिम जॉक होई इसके सेक्रेटरी जनरल हैं. आसियान की सर्वोच्च संस्था में राज्यों के प्रमुख होते हैं. इसका 31वाँ शिखर सम्मेलन 10-14 नवम्बर 2017 को फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ. 32वाँ शखर सम्मेलन इस साल अप्रेल में सिंगापुर में होगा.

रायसीना डायलॉग क्या है?

रायसीना डॉयलॉग नई दिल्ली में आयोजित एक सालाना सम्मेलन है, जिसमें वैश्विक प्रश्नों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखते हैं. भारत के थिकटैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और विदेश मंत्रालय के सहयोग से इस संवाद को सिंगापुर के ‘शांग्री-ला डायलॉग’ के तर्ज पर आयोजित करने की कोशिश है. यह संवाद 2016 से चल रहा है और तीसरा संवाद 16 से 18 जनवरी 2018 को आयोजित हुआ था, जिसका उद्घाटन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया. दिल्ली की रायसीना पहाड़ी के नाम पर इसका नामकरण किया गया है.

स्कैंडिनेवियाई देश कौन से हैं?

स्कैंडिनेविया उत्तरी यूरोप का इलाका है, जिसकी नॉर्थ जर्मेनिक परम्पराएं हैं. मूलतः स्कैंडिनेविया से आशय होता है डेनमार्क, नॉर्वे और स्वीडन के राजतंत्र, पर व्यापक अर्थ में इसमें फिनलैंड और आइसलैंड को भी शामिल कर लिया जाता है. इन्हें नोर्दिक देश भी कहा जाता है.

शराब पीने वाले की साँस से गंध क्यों आती है?

आम धारणा है कि यह गंध शराब पीने वाले मुँह या शरीर में शराब की मात्रा बची रहने के कारण यह गंध आती है, पर ऐसा नहीं है. यह गंध उसके खून में शामिल हो चुकी होती है. जब कोई व्यक्ति अल्कोहल का सेवन करता है तो, जो उसमें मौजूद इथैनॉल बड़ी तेजी से उसके खून में मिल जाता है. इथैनॉल की विशेषता है बहुत जल्दी हवा में घुलकर उड़ जाना. व्यक्ति के शरीर का रक्त जब फेफड़ों से गुजरता है तो उसमें मौजूद इथैनॉल भाप बनकर तेजी से साँस के साथ बाहर आता है. गंध का कारण यही है.

जानवरों को रंग कैसे दिखाई पड़ते हैं?

जो देखता है उसे कोई न कोई रंग तो दीखता ही है. इसलिए कलर ब्लाइंड का मतलब है कुछ जानवरों को सारी चीजें एक रंग में या दो रंगों में नजर आती हैं. चमगादड़ को ध्वनि की तरंगें बेहतर तरीके से समझ आती है. पर वह कलर ब्लाइंड होते हैं. बंदरों में तीन रंग देखने की क्षमता होती है. इंसान एक करोड़ तक रंगों को अलग-अलग पहचान सकता है. कुछ तो इससे ज्यादा रंगों का भेद कर पाते हैं. कुछ पक्षियों में रंग देखने की बेहतरीन क्षमता होती है वे अल्ट्रा वॉयलेट रंग भी देख लेते हैं.




Monday, January 22, 2018

दुनिया का पहला संचार उपग्रह

सन 1960 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने गुब्बारे के आकार का एक उपग्रह इको-1 (Echo-1) छोड़ा था, जो दुनिया का पहला संचार उपग्रह था. यह उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में करीब 1600 किलोमीटर की ऊँचाई पर स्थापित हुआ था. स्थापना के बाद फुलाकर इसका आकार करीब 30 मीटर (100 फुट) कर दिया गया. यह बैलून मायलार (Mylar ) नाम की सामग्री से बना था. मायलार पर अल्युमिनियम की कोटिंग की गई थी, जिससे वह किरणों और तरंगों के परावर्तित करती थी.
धरती से भेजे गए रेडियो सिग्नल उपग्रह की सतह से परावर्तित होकर धरती पर वापस आते, पर वे ट्रांसमिशन केंद्र से काफी दूर तक पहुँच जाते. इससे संचार उपग्रहों की अवधारणा का विकास हुआ. इको-1 ने अमेरिका और यूरोप के बीच काफी अरसे तक ध्वनि, संगीत और चित्रों का प्रसारण किया. सन 1968 में यह उपग्रह आकाश से गायब हो गया.  
कंक्रीट और सीमेंट क्या एक ही चीज है?
नहीं, ये दो अलग-अलग चीजें हैं. अक्सर जब लोग सीमेंट की दीवार या सीमेंट की सड़क कहते हैं, तब उनका आशय कंक्रीट से होता है. कंक्रीट और सीमेंट दोनों ही इमारती सामग्रियाँ हैं, पर दोनों एक ही चीज नहीं हैं. सीमेंट उस मिश्रण का एक हिस्सा है, जिसे कंक्रीट कहते हैं. सीमेंट को चूने और सिलिका से बनाया जाता है. सीमेंट में ये दोनों चीजें करीब 85 फीसदी होती हैं. इसके अलावा उसमें कैल्शियम, आयरन, अल्युमिनियम और कुछ दूसरी चीजें भी हो सकती हैं.
बड़ी भट्ठियों में इस मिश्रण को तेज तापमान (करीब 2,700 से 3,000 डिग्री फैरेनहाइट) पर मिलाया जाता है. इसके बाद जो चीज बनती है उसे क्लिंकर कहते हैं. क्लिंकर छोटी गोलियों की शक्ल में होता है. इन गोलियों को पीसकर पाउडर बनाया जाता है और इसमें जिप्सम मिलाया जाता है. यह होता है सीमेंट. सीमेंट में जब पानी मिलाया जाता है तो रासायनिक क्रिया होती है और सूखने के बाद यह पेस्ट कड़ा हो जाता है. वस्तुतः सीमेंट चीजों को जोड़ने का काम करता है.
सीमेंट भी दो प्रकार का होता है. एक, हाइड्रॉलिक और दूसरा, नॉन-हाइड्रॉलिक. हाइड्रॉलिक सीमेंट पानी की मदद से कड़ा होता है. यह कड़ा होता जाता है और अंत में इसपर पानी का असर बंद हो जाता है. ऐसा सीमेंट उन जगहों के लिए उपयोगी होता है, जहाँ पानी काफी हो. नॉन-हाइड्रॉलिक सीमेंट पानी मिलाने पर कड़ा नहीं होता. आमतौर पर प्रचलत सीमेंट को पोर्टलैंड या ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट कहते हैं. यह इमारतों के निर्माण के काम में आने वाला हाइड्रॉलिक सीमेंट है. इसे 18वीं सदी में ब्रिटेन के जोसफ एस्पडीन ने बनाया था.
इस श्रेणी के सीमेंट की भी कई किस्में होती हैं. कंक्रीट में सीमेंट, पानी और कुछ दूसरी चीजों जैसी रोड़ी-बजरी, रेत और पत्थरों का मिश्रण होता है. इनकी मात्रा जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा होती है. निरंतर कठोर बने रहने की क्षमता के कारण कंक्रीट दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली निमार्ण सामग्री है.
ई-मेल को डिलीट कर देने के बाद वह कहाँ चली जाती है?

ई-मेल आपके मेल बॉक्स से तो हट जाती है, पर वह पूरी तरह खत्म नहीं होती, बल्कि उसकी जगह बदल जाती है. कम्यूटर के नजरिए से वस्तुतः कोई भी चीज डिलीट नहीं होती. जब कोई चीज लिखी जाती है, तो उसे मिटाया नहीं जाता, बल्कि उसके ऊपर दूसरी चीज लिख दी जाती है. यानी ओवरराइट हो जाती है. जब आप अपना ई-मेल डिलीट करते हैं या कम्यूटर के रिसाइक्लिंग बिन की फाइलों को डिलीट करते हैं, तो आप उन्हें देखना बंद कर देते हैं और उसके ऊपर नया डेटा आ जाता है. कम्प्यूटर विशेषज्ञ ऐसे डेटा को भी रिकवर कर सकते हैं, जो डिलीट कर दिया गया है. हाँ यह संभव है कि उसमें कुछ खराबी आ जाए. 

Sunday, January 14, 2018

कीड़े-मकोड़े पानी पर बिना डूबे कैसे चलते रहते हैं?

आमतौर पर कीड़ों का वजन इतना कम होता है कि वे पानी के पृष्ठ तनाव या सरफेस टेंशन को तोड़ नहीं पाते. पानी और दूसरे द्रवों का एक गुण है जिसे सरफेस टेंशन कहते हैं. इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की ओर आकर्षित होती है. पानी का पृष्ठ तनाव दूसरे द्रवों के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है. इस वजह से बहुत से कीड़े मकोड़े आसानी से इसके ऊपर टिक सकते हैं. इन कीड़ों का वजन पानी के पृष्ठ तनाव को भेद नहीं पाता. सरफेस टेंशन एक काम और करता है. पेन की रिफिल या कोई महीन नली लीजिए और उसे पानी में डुबोएं. आप देखेंगे कि पानी नली में काफी ऊपर तक चढ़ आता है. पेड़ पौधे ज़मीन से पानी इसी तरीके से हासिल करते है. उनकी जड़ों से बहुत पतली पतली नलियां निकलकर तने से होती हुई पत्तियों तक पहुंच जाती हैं. सन 1995 में प्रतिमाओं के दूध पीने की खबर फैली थी. वस्तुतः पृष्ठ तनाव के कारण चम्मच का दूध पत्थर की प्रतिमा में ऊपर चढ़ जाता था. इसे लोगों ने प्रतिमाओं का दूध पीना घोषित कर दिया.
रबी, खरीफ और जायद में फर्क क्या है?
भारत में ऋतुओं पर आधारित तीन प्रकार की फसलें होती हैं।
रबीः-शीत ऋतु की फसलों को रबी कहा जाता है| इन फसलों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच मे लगाया जाता है| फरवरी से अप्रैल के बीच मे इनकी कटाई होती है| रबी में मुख्यतः गेहूं, मटर,चना वगैरह उगाए जाते हैं।

खरीफः-वर्षा ऋतु की फसल होती है खरीफ। इसे मई से जुलाई के बीच मे लगाया जाता है और इनकी कटाई सितम्बर और अक्टूबर के बीच मे की जाती है | इसमें धान, मक्का, जूट, सोयाबीन, बाजरा, कपास, मूँगफली, शकरकन्दग, उर्द, मूँग, लोबिया, ज्वार, तिल, ग्वा,र, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्नाम, सोयाबीन, भिंण्डीर वगैरह को उगाया जाता है।

जायदः- इसे पूरे साल कृत्रिम सिंचाई के माध्यम से उगाया जाता है | ये दो प्रकार की होती है- जायद रबी और जायद खरीफ | जायद खरीफ की फसल को अगस्त से सितम्बर के बीच मे बोते हैं और इसकी कटाई दिसंबर और जनवरी के बीच मे होती है| जायद खरीफ फसल के मुख्य उदहारण है- धान,ज्वार,कपास इत्यादि| जायद रबी की फसल को फरवरी से मार्च के बीच मे बोया जाता है और इसकी कटाई अप्रैल और मई के बीच मे होती है| जायद रबी फसल के मुख्य उदहारण है- खरबूज,तरबूज,सब्जियाँ इत्यादि|
अब पॉली हाउस की मदद से अलग-अलग मौसम में भी खेती हो रही है।

लक्ष्मीतरु क्या है?


लक्ष्मी तरु या सिमारूबा ग्लाउका ( Simarouba Glauca DC) मूलत: उत्तरी अमेरिका का पेड़ है. इसके बीजों से खाद्य तेल बनता है तथा अन्य भाग भी बहुत उपयोगी हैं. इसके बीज से 60 प्रतिशत तक तेल निकाला जा सकता है, जो बायो डीजल का काम करेगा. उससे वाहनों को भी चलाया जा सकेगा. इसे "स्वर्ग का पेड़" (पैराडाइज ट्री) कहा जाता है. नीम और तुलसी की तरह इस पेड़ के औषधीय गुण भी हैं. चिकनगुनिया जैसे बुखार, गैस्ट्रायटिस और अल्सर वगैरह में यह लाभकारी है. देश के कुछ कृषि विश्वविद्यालयों में इस पर शोध चल रहा है.
राजस्थान पत्रिका के नॉलेज कॉर्नर में प्रकाशित

Thursday, January 11, 2018

NRC विवाद क्या है?

NRC यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस, देश के नागरिकों के नाम दर्ज करने की एक व्यवस्था है. इन दिनों इसे असम में अपडेट किया जा रहा है. इसमें उन लोगों के नामों की पुष्टि की जा रही है, जो 24 मार्च 1971 की मध्यरात्रि को या उसके पहले यहाँ रहते थे. इसके पहले सन 1951 में जनगणना के बाद यह सूची बनी थी. असम में यह काम सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसार हो रहा है, जिसने 17 दिसम्बर 2014 के अपने एक आदेश में कहा था कि 31 दिसम्बर 2017 तक यह सूची जारी कर दी जाए. असम में लम्बे अरसे से बांग्लादेश से आए लोगों की पहचान करने और उन्हें वापस करने की माँग को लेकर आंदोलन चल रहा है. एनआरसी के प्रकाशन पर विरोध करने वालों का कहना है कि यह काम मुसलमानों को बाहर निकालने के लिए किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इससे संबंधित विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई चल रही है.
अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संघ (आम्सू) ने एनआरसी को अपडेट करने की प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है. आम्सू के विरोध की मुख्य वजह यह है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने लगभग 26 लाख लोगों के पहचान के दस्तावेजों को अवैध करार दिया है. इन दस्तावेजों का सत्यापन पंचायत अधिकारियों व राज्य सरकार के सर्किल अफसरों ने किया था. एनआरसी के सामने 3.29 करोड़ प्रार्थना पत्र आए हैं. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) ने 31 दिसम्बर 2017 को पहला मसौदा जारी किया है, जिसमें 1.9 करोड़ लोगों को कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है. बाकी के नामों पर विभिन्न स्तरों पर जांच की जा रही है.
चींटियाँ एक कतार में क्यों चलती हैं?
प्रकृति ने सभी जीव-जंतुओं को दिशा ज्ञान और आपस में सम्पर्क की सामर्थ्य दी है. मधुमक्खियाँ अपने छत्ते की के आस-पास एक तरह की महक फैलाती हैं ताकि उनकी साथी मधुमक्खियाँ रास्ते से न भटकें. चींटियाँ दिशा ज्ञान के लिए फ़ैरोमोंस (Pheromones) रसायन की मदद लेती हैं. वे सामाजिक प्राणी हैं और मिलकर काम करती हैं. उन्हें अपने भोजन के लिए अपने बिल से दूर बाहर जाना होता है. उनके पास कोई नक्शा नहीं होता. वे अपने शरीर से एक प्रकार का सेंट जमीन पर छोड़ती जाती हैं. शेष चीटियाँ अपनी नेता के पीछे चलती जाती हैं. चींटियों की ग्रंथियों से इस रसायन का स्राव होता है. यह स्राव दूसरी चींटियों को रास्ता बताने का काम करता है. इस रसायन की महक ज्यादा देर टिकती नहीं है इसलिए पीछे आने वाली चींटियाँ उसे ताज़ा बनाए रखने के लिए उसपर फेरोमोंस लगाती हुई एक के पीछे एक चलती रहती हैं.
चींटियों के दो स्पर्शश्रंगिकाएं या एंटीना होते हैं जिनसे वे सूंघने या टोह लेने का काम करती हैं. रानी चींटी भोजन की तलाश में निकलती है तो फ़ैरोमोंस छोड़ती जाती है. दूसरी चींटियाँ अपने एंटीना से उसे सूंघती हुई रानी चींटी के पीछे-पीछे चलती हैं. जब रानी चींटी फ़ैरोमोन बनाना बंद कर देती है तो चीटियाँ, नई चींटी को रानी चुन लेती हैं. फ़ैरोमोंस का इस्तेमाल दूसरी जगह भी होता है. कोई चींटी कुचल जाए तो चेतावनी के फ़ैरोमोन का रिसाव करती है जिससे बाकी चींटियाँ सतर्क हो जाती हैं.
बॉलीवुड की फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ क्यों होती हैं?
शुक्रवार को फिल्में रिलीज़ करने की परम्परा हॉलीवुड से आई है. अमेरिका में हफ्ते में काम करने का आखिरी दिन शुक्रवार होता है. उसी दिन साप्ताहिक वेतन मिलता है. दो दिन के वीकेंड का लुत्फ लेने का एक तरीका फिल्में देखना भी हैं. शनिवार और इतवार को सिनेमा उद्योग की अच्छी कमाई हो जाती है. यों भारत में हर जगह शुक्रवार को ही फिल्में रिलीज़ नहीं होतीं. लखनऊ में नई फिल्म गुरुवार को लगती है.
कोलम्बस दिवस कब मनाया जाता है?
क्रिस्टोफर कोलम्बस ने अमेरिका की खोज 12 अक्टूबर 1492 को की थी. उसकी इस खोज को याद रखने के लिए हर साल इस दिन को कोलम्बस दिवस के रूप में मनाया जाता है. उस दिन अमेरिका में ही नहीं, कई देशों में राष्ट्रीय अवकाश होता है. क्रिस्टोफर कोलम्बस की याद में स्पेन के बार्सिलोना में एक स्मारक भी है. कोलम्बस दिवस मनाने का आरंभ अमेरिका के कोलेरैडो में 1907 में हुआ. 1937 से इस दिन को अमेरिका में छुट्टी का दिन घोषित किया गया.


Saturday, January 6, 2018

कॉन्सुलर एक्सेस का मतलब

कॉन्सुलर एक्सेस का मतलब है किसी दूसरे देश में अपने नागरिकों के साथ जरूरत पड़ने पर सम्पर्क. दो देशों के बीच सामान्यतः दूतावासों के मार्फत सम्पर्क होता है. इन दूतावासों के अधीन कॉन्सल होते हैं, जो दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों को बेहतर बनाने के अलावा अपने देश के नागरिकों के हितों की रक्षा का काम भी करते हैं. राजनयिक सम्पर्कों के नियमन के लिए सन 1963 में वियेना में एक अंतरराष्ट्रीय संधि हुई थी, जिसमें उन परिस्थितियों का विवरण दिया गया है, जब दूसरे देश में रह रहे अपने किसी नागरिक को कॉन्सल की मदद की जरूरत पड़े तो उसका निर्वहन किस प्रकार होगा. इस संधि में 79 अनुच्छेद हैं, जिसके अनुच्छेद 5 में कॉन्सल के 13 कार्यक्रमों की सूची दी गई है.
इस संधि अनुच्छेद 23 के तहत मेजवान देश को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी कॉन्सुलर स्टाफ को गैर-जरूरी घोषित करके  वापस जाने को कह सके. अनुच्छेद 31 के तहत मेजवान देश की जिम्मेदारी है कि वह कॉन्सुलेट में प्रवेश न करे और उसकी रक्षा करे. अनुच्छेद 36 के तहत किसी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी होने पर उसके दूतावास या कॉन्सुलेट को इत्तला दी जानी चाहिए, जिसमें गिरफ्तारी के कारणों को बताया गया हो. हाल में यह विषय पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई सजा के संदर्भ में उठा है. भारत का कहना है कि हमारे उच्चायोग को न तो गिरफ्तारी की जानकारी दी गई और न कुलभूषण जाधव से सम्पर्क करने दिया गया.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस
भारतीय विज्ञान कांग्रेस या भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (Indian Science Congress Association ) भारतीय वैज्ञानिकों की शिखर शीर्ष संस्था है. इसकी स्थापना सन 1914 में कोलकाता में हुई थी. इसका मुख्यालय भी कोलकाता में है. हर साल जनवरी के पहले हफ्ते में इसका सम्मेलन होता है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करते हैं. अममून इसके आयोजन का समय और स्थान एक साल पहले तय कर लिया जाता है. एक माने में देश में नए साल का यह पहला महत्वपूर्ण आयोजन होता है. इस साल इसका 105 वाँ सम्मेलन 3 से 7 जनवरी तक उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद में होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कैंपस में सुरक्षा कारणों से इसकी मेज़बानी करने में असमर्थता जाहिर की है.
पिछले साल तिरुपति में 104वीं भारतीय साइंस कांग्रेस हुई थी. सन 2014 इसका शताब्दी-सम्मेलन कोलकाता में हुआ था. उस सम्मेलन में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष की नई नीति की घोषणा भी की थी. भारत ने सन 2010 से 2020 के दशक को नवोन्मेष दशक (Decade of Innovations) घोषित किया है.
वायु-प्रदूषण का मानक क्या है?
इसे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कहते हैं. यह हवा में मौजूद प्रदूषणकारी तत्वों की मात्रा को बताता है. इसे कुछ देशों में एयर पॉल्यूशन इंडेक्स (API)  और सिंगापुर में पॉल्यूटेंट स्टैंडर्ड इंडेक्स (PSI). अलग-अलग देश अपने यहाँ वायु की शुद्धता के अलग-अलग मानक और अलग-अलग नाम रखते हैं. भारत में केंद्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड और राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों ने मिलकर देश के 240 शहरों के आँकड़ों के आधार पर नेशनल एयर मॉनिटरिंग प्रोग्राम(NAMP) बनाया है. देशभर में इस काम के लिए 342 से ज्यादा मॉनिटरिंग स्टेशन हैं. चिकित्सकों, एयर क्वालिटी विशेषज्ञों, एडवोकेसी समूहों के प्रतिनिधियों तथा प्रदूषण बोर्डों के प्रतिनिधियों के एक विशेषज्ञ समूह ने आईआईटी कानपुर को अध्ययन का काम सौंपा. आईआईटी और विशेषज्ञ समूह ने 2014 में AQI कार्यक्रम बनाया.
पुराने मानकों में तीन पैरामीटर थे, जबकि नई अनुश्रवण प्रणाली में आठ पैरामीटर हैं. दिल्ली, मुम्बई, पुणे और अहमदाबाद में निरंतर तत्काल डेटा प्रदान करने वाली प्रणालियाँ लगाई गई हैं. वायु प्रदूषण से जुड़ी छह श्रेणियाँ बनाई गई हैं. ये हैं अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), हल्का प्रदूषण (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400) और बेहद खराब Severe (401 से 500). AQI  में आठ प्रदूषक तत्वों को शामिल किया गया है. ये हैं पीएम10, पीएम2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई मोनोक्साइड, ओज़ोन, अमोनिया और लैड.  


Tuesday, January 2, 2018

उज्जैन किस नदी के किनारे है और यह शहर मशहूर क्यों है?

उज्जैन मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। यह सम्राट विक्रमादित्य का शहर है। इसके अलावा यह महाकवि कालिदास की नगरी है। कालिदास सम्राट विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्नों में से एक थे। इनको उज्जयिनी अत्यंत प्रिय थी। कालिदास ने अपने काव्य मेघदूत में इस शहर का सुंदर वर्णन किया है। सम्राट विक्रमादित्य ही महाकवि कालिदास के वास्तविक आश्रयदाता के रूप में प्रख्यात है।
यहाँ हर 12 वर्ष पर सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है। इसके दूसरे प्रसिद्ध नाम हैं, अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मंदिरों की नगरी है। पुराणों और महाभारत में उल्लेख आता है कि वृष्णि-वीर कृष्ण व बलराम यहाँ गुरु सांदीपनी के आश्रम में विद्याप्राप्त करने हेतु आये थे। कृष्ण की एक पत्नी मित्रवृन्दा उज्जैन की ही राजकुमारी थी।
दुनिया का पहला बल्ब कब बना?
हम जानते हैं कि पहला बल्ब टॉमस अल्वा एडीसन ने बनाया था. उन्होंने इस बल्ब में मोटे सूती धागे का फिलामेंट बनाया था, तो जलने के बाद कार्बन में बदल गया था. यह बल्ब 19 अक्तूबर, 1879 में जलना शुरू हुआ था. यह लगातार रोशनी देता रहा और कुल मिलाकर 48 घंटे और 40 मिनट तक इसने रोशनी दी और 21 अक्तूबर, 1879 को इसका फिलामेंट टूट गया और यह बुझ गया. बाद वाली तारीख इसके आविष्कार की तारीख मानी जाती है.
कांग्रेस पार्टी कब बनी?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना, 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28दिसंबर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी. इसके प्रथम महासचिव(जनरल सेक्रेटरी) एओ ह्यूम थे और कोलकता के वोमेश चंद्र बैनर्जी प्रथम पार्टी अध्यक्ष थे. अपने शुरुआती दिनों में कांग्रेस का दृष्टिकोण एक कुलीन वर्गीय संस्था का था. स्वराज का लक्ष्य सबसे पहले बाल गंगाधर तिलक ने अपनाया था. 1907  में काँग्रेस में दो दल बन गए. गरम दल और नरम दल. गरम दल का नेतृत्व बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय एवं बिपिन चंद्र पाल(जिन्हें लाल-बाल-पाल भी कहा जाता है) कर रहे थे. नरम दल का नेतृत्व गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोज़शाह मेहता एवं दादा भाई नौरोजी. गरम दल पूर्ण स्वराज की मांग कर रहा था परन्तु नरम दल ब्रिटिश राज में स्वशासन चाहता था.
प्रथम विश्व युद्ध के छिड़ने के बाद सन 1916 की लखनऊ बैठक में दोनों दल फिर एक हो गए और होम रूल आंदोलन की शुरुआत हुई जिसके तहत ब्रिटिश राज में भारत के लिए अधिराज्य अवस्था(डॉमिनियन स्टेटस) की मांग की जा रही थी. 1916 में गांधी जी के भारत आगमन के साथ कांग्रेस में बहुत बड़ा बदलाव आया. चम्पारन एवं खेड़ा में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को जन समर्थन से अपनी पहली सफलताएँ मिली. 1919 में जालियाँवाला बाग हत्याकांड के पश्चात गांधी जी काफी सक्रिय हुए और उनके मार्गदर्शन में कॉंग्रेस जनांदोलन के रास्ते पर चली.

Monday, January 1, 2018

चतुष्कोणीय सुरक्षा संवाद क्या है?

अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सुरक्षा से जुड़े मसलों पर अनौपचारिक संवाद को क्वॉडका नाम दिया गया है,  जो क्वॉड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग का संक्षिप्त रूप है. इसे हाल के वर्षों में महत्व मिला है. हालांकि इसका घोषित उद्देश्य चीन की शक्ति के विस्तार को रोकना नहीं है, पर माना जाता है कि चीन की आर्थिक और सामरिक शक्ति के विस्तार को देखते हुए इसे चलाया जा रहा है. इस सिलसिले में अनौपचारिक चर्चा 2004 में ही शुरू हो गई थी. उस साल हिन्द महासागर में सुनामी आई थी. इन चारों देशों ने सहायता कार्य में सहयोग किया था. इसके सामरिक पहलुओं पर संवाद की शुरुआत सन 2007 में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पहल पर हुई थी. इस पहल ने संगठनात्मक रूप नहीं लिया, क्योंकि चीन ने शुरू से ही इसका विरोध किया. भारत इसमें सकुचाते हुए शामिल हुआ है. मनमोहन सिंह सरकार की लुक ईस्टऔर नरेन्द्र मोदी की एक्ट ईस्टनीतियों का क्रमिक विकास हुआ है और अब भी यह शैशवावस्था में है.  
सुरक्षा के संदर्भ में एशिया-प्रशांत की जगह अब हिन्द-प्रशांत या इंडो-पैसिफिक शब्द का इस्तेमाल होने लगा है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस इलाके में जापानी सेना ने काफी दूर तक बढ़त ले ली थी. पिछले दो-तीन दशक से भारत इस इलाके में बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है. नेटो की तरह क्वॉड का औपचारिक संगठन नहीं है, पर जैसे नेटो का उद्देश्य पहले जर्मनी को और बाद में रूस को रोकना और अमेरिका की भूमिका को स्थापित करना था उसी तरह इसका उद्देश्य चीन को रोकना है. गत 11-12 नवम्बर को फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन के हाशिए पर इन चारों देशों के अधिकारियों ने प्रस्तावित गठजोड़ के सवालों पर विचार किया. चारों देश वैचारिक सहमति की प्रक्रिया में हैं. अब मंत्रि-स्तरीय बैठकें होंगी और फिर शिखर बैठकें.
मालाबार युद्धाभ्यास क्या है?
मालाबार युद्धाभ्यास भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाओं के बीच होने वाला स्थायी वर्षिक सैनिक युद्धाभ्यास है. मूलतः यह युद्धाभ्यास 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच शुरू हुआ था. सन 1998 में जब भारत ने परमाणु बमों का परीक्षण किया, तो अमेरिका ने खुद को इस युद्धाभ्यास से अलग कर लिया. उस समय तक दोनों देशों के बीच तीन युद्धाभ्यास हो चुके थे. अमेरिका पर 11 सितम्बर 2000 के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अभयान में भारत भी शामिल हुआ और 2002 के बाद यह अभ्यास फिर से शुरू हो गया. सन 2007 के युद्धाभ्यास में भारत और अमेरिका के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की नौसेनाएं भी इसमें शामिल हुईं. पहली बार यह युद्धाभ्यास हिंद महासागर के बाहर जापान के ओकीनावा द्वीप के पास हुआ. सन 2015 से जापान भी इस युद्धाभ्यास का स्थायी सदस्य बन गया. अब इसमें ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल करने का प्रयास है.
वासेनार अरेंजमेंट क्या है?
भारत हाल में वासेनार समूह के 42वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है. पारम्परिक शस्त्रों और दोहरे इस्तेमाल की तकनीक के निर्यात पर नियंत्रण की वासेनार व्यवस्था 42 देशों के निर्यात नियंत्रण का समूह है. इसकी स्थापना 12 जुलाई 1996 को नीदरलैंड्स के वासेनार नामक स्थान पर हुई थी. इसका सचिवालय वियेना, ऑस्ट्रिया में है. सन 2001 से ही भारत अंतरराष्ट्रीय निर्यात नियंत्रण से जुड़े चार समझौतों में शामिल होने की माँग करता रहा है. सन 2008 के न्यूक्लियर डील के बाद अमेरिका ने भारत को इन चारों महत्वपूर्ण ग्रुपों का सदस्य बनवाने का वादा किया था. ये हैं, न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप, मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम, वासेनार अरेंजमेंट और चौथा ऑस्ट्रेलिया ग्रुप. भारत अब इनमें से दो ग्रुपों का सदस्य है.
राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाते हैं?

भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. यह महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन है. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर 2012 को चेन्नई में रामानुजन की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में 2012 को राष्ट्रीय गणित और रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया था. रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर 1887 को हुआ था. 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...