मुझे कुतुब
मीनार के बारे में जानकारी चाहिए। यह किस काम आता था?
राकेश
फलवारिया, सुजानगढ़, चुरू-331507
मीनार के चारों ओर बने अहाते में भारतीय कला के कई
उत्कृष्ट नमूने हैं, जिनमें से अनेक
इसके निर्माण काल सन 1193 या और पहले के हैं। इनमें कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनाई गई
भारत की पहली मस्जिद कुव्वत-उल-इस्लाम, चौथी सदी का चंद्र लोह स्तम्भ (आयरन पिलर), अलाई दरवाजा, इल्तुतमिश का मकबरा (1235 इसवी) प्रमुख हैं। लोह स्तम्भ
की खासियत यह है कि 1700 साल के लंबे अर्से से यह खुले आसमान में खड़ा है। इसके ऊपर
सालों से धूप, बारिश और धूल गिरती
रही है, लेकिन इसके बावजूद
भी इस पर जंग नहीं लगा है।
कुतुब मीनार के पास ही एक और मीनार बनाने की शुरूआत
की गई थी। इसे अलाई मीनार कहते हैं। अलाउद्दीन खिलजी ने इसका निर्णाण शुरू कराया था।
वे कुतुब मीनार से दुगनी ऊँची मीनार बनाना चाहते थे। इस मीनार की बुनियाद के अलावा
करीब 80 फुट की ऊँचाई तक काम हो गया था, पर सन 1316 में अलाउद्दीन की मौत के बाद यह काम अधूरा
रह गया।
इंटरनेट
पर पब्लिक साइट्स का स्टोरेज लिमिट क्या है?
क्या यू ट्यूब और गूगल के पास अनलिमिटेड स्टोरेज है?
आयुष
पोखरना, विजयनगर, अजमेर
इंटरनेट
के इतिहास को देखें तो पता लगेगा कि शुरू में यह अनुसंधान प्रयोगशालाओं के बीच का नेटवर्क
था। जैसे-जैसे इसकी सम्भावनाओं के दरवाजे खुले तब इंटरनेट सेवाओं के व्यावसायिक इस्तेमाल
का रास्ता भी खुला और तब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में संस्थाएं बनीं। सन
1990 में द वर्ल्ड नाम से पहली इंरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) का जन्म हुआ। यूट्यूब,
गूगल, पिकासा, याहू वगैरह तकनीक और कारोबार के नए मानक गढ़ रहे हैं। वैब स्टोरेज का
एक समानांतर कारोबार चल रहा है। आप जिस स्टोरेज की बात पूछ रहे हैं, वह अब कोई समस्या
नहीं है। वह अनलिमिटेड है।
क्या नेता
लोग टैक्स भरते हैं?
त्रिलोक
नायक, triloknayak07@gmail.com
नेता भी देश के नागरिक हैं। उन्हें भी हर तरह
के टैक्स भरने होते हैं। वह हाउस टैक्स हो या इनकम टैक्स नेताओं को भी नियमानुसार उन्हें
भरना होता है।
Badiya... subhkamnaye
ReplyDeleteAur likho
ReplyDelete