भारत
में एडवोकेट काले कोट क्यों पहनते हैं?
रघुवीर
सिंह, राजसमंद
दुनिया
में सबसे ज्यादा बिजली कहां गिरती है?
संदीप
शर्मा, ब्यावर
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान
संस्था नासा के अनुसार मध्य अफ्रीका के कांगो गणराज्य में सबसे ज्यादा बिजली गिरती
है। इस इलाके में लगभग पूरे साल मेघ छाए रहते हैं। अटलांटिक महासागर से लगातार आर्द्र
हवाएं ती रहतीं हैं, जो पहाड़ों से टकराती हैं, जिसके कारण आकाशीय बिजली गिरती है।
इसके विपरीत उत्रकी ध्रुव के आर्कटिक और दक्षिणी ध्रुव के अंटार्कटिक सागर क्षेत्र
से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं गिरती। इसका कारण है कि ये इलाके बेहद ठंडे हैं,
जिनमें बिजली कड़काने वाले तूफान तैयार हो ही नहीं पाते।
- गिनीज़
बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की पुस्तक कब से शुरू हुई?
प्रदीप
मेघवाल, जाखड़ावाली
गिनीज़
वर्ल्ड रिकार्ड्स प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली सन्दर्भ पुस्तक है जिसमें विश्व कीर्तिमानों
(रिकॉर्ड्स) का संकलन होता है। सन् 2000 तक इसे 'गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' (अमेरिका में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
के नाम से जाना जाता था। यह पुस्तक 'सर्वाधिक बिकने वाली कॉपीराइट पुस्तक' के रूप में स्वयं एक रिकार्डधारी पुस्तक
है। यह पुस्तक अमेरिका के 'सार्वजनिक पुस्तकालयों से सर्वाधिक चोरी जाने वाली
पुस्तक' भी है।
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक के रूप में यह अपने आप में रिकॉर्ड है।
4 मई
1051 की बात है। गिनीज़ ब्रूवरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर ह्यूज़ बीवर आयरलैंड के वेक्सफर्ड
काउंटी की स्लेनी नदी के किनारे नॉर्थ स्लॉब नाम की जगह में शूटिंग पार्टी में गए थे।
वहाँ उनकी किसी से इस बात पर बहस हो गई कि यूरोप में सबसे तेज उड़ान भरने वाली गेमिंग
बर्ड कौन सी है। उस दिन उन्हें पता लगा कि संदर्भ पुस्तकें पलटने के बाद भी यह बताना
मुश्किल है कि सबसे तेज चिड़िया कौन सी है। बीवर को यह बात भी समझ में आई कि ऐसी तमाम
बातों पर हम लोग माथापच्ची करते रहते हैं, पर पुष्टि करने वाली कोई किताब है ही नहीं।
उन्हें यह भी समझ में आया कि ऐसी किताब शुरू की जाए तो वह लोकप्रिय हो जाएगी।
बहरहाल
इस काम में नॉरिस और रॉस मैकह्वर्टर नाम के दो नौजवानों को लगाया गया कि वे तथ्य संकलन
करें और अगस्त 1954 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नाम से किताब शुरू हो गई।
इसकी एक हजार कॉपियाँ छापी गईं। इसके बाद यह किताब ब्रिटिश बेस्टसेलर्स में शामिल हो
गई। इसके बाद इसे 1955 में छापा गया। 1956 में इसे अमेरिका में 70,000 कॉपियों के साथ
लांच किया गया और सब बिक गईं। आज तो यह किताब ही नहीं टीवी प्रोग्राम, इंटरनेट हर जगह
छाई है।
राजस्थान पत्रिका के मी नेक्स्ट सप्लीमेंट के नॉलेज कॉर्नर कॉलम में 28 अक्टूबर 2012 को प्रकाशित
आपकी इस प्रस्तुति को शुभारंभ : हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।
ReplyDeleteकृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा